Showing posts with label Aamir Khan. Show all posts
Showing posts with label Aamir Khan. Show all posts

Saturday, January 11, 2025

Aamir Khan ने भरी महफिल में क्यों कही ये बात?

 बॉलीवुड इंडस्ट्री के सुपरस्टार आमिर खान (Aaamir Khan) के बेटे जुनैद खान की फिल्म 'लवयापा' का ट्रेलर 10 जनवरी को रिलीज कर दिया गया है. फिल्म 'लवयापा' में जुनैद खान के साथ खुशी कपूर नजर आने वाली हैं. इस फिल्म के ट्रेलर लॉन्च इवेंट में आमिर खान शामिल हुए थे और उन्होंने प्यार को लेकर बात की है. आमिर खान ने यहां तक कह दिया कि वह रियल लाइफ में काफी रोमांटिक हैं. उन्होंने ये बात उनकी दोनों एक्स बीवियो से पूछी जा सकती है. इस तरह से आमिर खान ने भरी महफिल में अपने रोमांटिक होने का खुलासा किया है. आइए जानते हैं कि एक्टर ने और क्या कहा है.


आमिर खान ने प्यार को लेकर की बात
आमिर खान ने कहा, 'मैं बहुत रोमांटिक आदमी हूं मां कसम. बहुत फनी लगता है सुनने में लेकिन मेरी दोनों एक्स बीवियों से पूछ लो. यही वजह है कि मेरी सारी फेवरेट फिल्में रोमांटिक हैं. मैं रोमांटिक फिल्मों में खो जाता हूं. मुझे सच्चे प्यार पर विश्वास रहता है. जैसे हम लाइफ में आगे बढ़ रहे हैं, हमारी प्यार को लेकर समझ और बढ़ रही है. आप समझते हैं जिंदगी को, लोगों को, अपने आप को. जैसे मैं ग्रो कर रहा हूं, मुझे एहसास हुआ है कि मेरी क्या-क्या खामिया हैं, गलतियां रही हैं और मैंने सुधरने की कोशिश की है. आज मेरे लिए प्यार का मतलब है ऐसे किसी सोलमेट को ढूंढना जिसके साथ आप कम्फर्टेबल है और आपको लगता है कि मैं अपनी मंजिल तक पहुंच गया हूं. जब मैं ऐसे इंसान को पा लूंगा अपने आप मैं कनेक्ट कर पाऊंगा.


Tuesday, January 6, 2009

Ghajini Makes 90 crores business in 5 Days

Aamir Khan’s Ghajini is proving to be the biggest hit of all times. The film released on Christmas day and in 5 days it has made a whooping 90 crores.

“A Christmas release, Ghajini has collected revenues totalling $4 million (nearly Rs.200 million) till Sunday, taking its total worldwide collections to nearly Rs.90 crores in just five days since its release,” reports a source.

“According to BIG Pictures, Reliance BIG Entertainment Ltd (RBEL), which released “Ghajini” in 22 countries, opened with $0.92 million in the Middle East, followed by North America with $1.4 million and Australia with $254,000,” adds the source.

Way to go Ghajini!!!